राजभाषा हिंदी का विकास

राजभाषा हिंदी का विकास 


राजभाषा हिंदी के विकास के संबंध में संविधान के अनुच्छेद - 351 का उल्लेखनीय महत्व है। इस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि हिंदी का इस प्रकार विकास किया जाये कि वह भारत की सामासिक संस्कृति  (Composit Culture) के तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके। हिंदी के सरल और सुबोध प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। 

अनुच्छेद - 351 में केंद्र सरकार को यह निर्देश दिया गया है कि वह हिंदी के विकास एवं प्रसार के लिए विशेष कदम उठाये ।

No comments:

.

Translate