Rajbhasha Questions & Answer for Departmental Exam - Set - 4


101. विभागीय परीक्षाओ में कितने प्रतिशत अंको के प्रश्न हिंदी से संबंधित पूछे जाते है ?
उत्तर :- कुल अंक के 15 % अंको के प्रश्न ।


102. विभागीय परीक्षाओ में हिंदी से संबंधित प्रश्न का उत्तर देना क्या अनिवार्य है ?
उत्तर :- नही ।


103. मंडलो के अपर मंडल रेल प्रबंधको को हिंदी का अतिरिक्त कार्य करने के लिए कितना विशेष वेतन दिया जाता है ?
उत्तर :- 1200 /- रूपये प्रतिमाह ।


104. किसी कार्यालय में हिंदी का अतिरिक्त कार्य देखने के लिए जे. ए, ग्रेड अधिकारी को कितना विशेष वेतन दिया जाता है ?
उत्तर :- 600 /- रूपये प्रतिमाह ।




105. साधारण सामग्री के अनुवाद के लिए प्रतिदिन निर्धारित शब्द सीमा क्या है ?
उत्तर :- 1750 शब्द प्रतिदिन ।


106 :- तकनीकी सामग्री के अनुवाद के लिए प्रतिदिन निर्धारित शब्द सीमा क्या है ?
उत्तर :- 1350 शब्द प्रतिदिन ।


107 :- साधारण सामग्री के पुनरीक्षण (वेटिंग) के लिए प्रतिदिन निर्धारित शब्द सीमा क्या है ?
उत्तर :- 5800 शब्द प्रतिदिन ।


108. तकनीकी सामग्री के पुनरीक्षण (वेटिंग) के लिए प्रतिदिन निर्धारित शब्द सीमा क्या है ?
उत्तर :- 4000 शब्द प्रतिदिन ।


109. हिंदी पुस्तकालयों में हिंदी पुस्तकों की खरीद हेतु वजट व्यवस्था के अंतर्गत प्रति अधिकारी /कर्मचारी दर क्या है ?
उत्तर :- प्रति अधिकारी / कर्मचारी 10/- रूपये इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल है ।


110. किसी कर्मचारी को हिंदी पुस्तकालय का अतिरिक्त कार्य देखने के लिए प्रतिमाह कितने विशेष भत्ता के रूप म मिलते है ?
उत्तर :- 500 /- रूपये प्रतिमाह ।


111. वैज्ञानिक व तकनीक शब्दावली आयोग की स्थापना कब हुई ?
उत्तर :- 01 अक्टूबर 1961


112. राजभाषा अधिनियम , 1963 की किस धारा के तहत केंद्र सरकार को नियम बनाने की शक्ति दी गयी है ?
उत्तर :- धारा - 8


113. राजभाषा अधिनियम, 1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले कौन कौन से दस्तावेज है ?
उत्तर :- संकल्प, सामन्य, आदेश, नियम, अधिसूचना, प्रशासनिक व अन्य रिपोर्ट, प्रेस विज्ञप्तियां , संविदा, करार, लाइसेंस, परमिट, निविदा सूचना , निविदा फार्म, संसद कके किसी सदन या सदनों में रखे जाने प्रशासनिक व अन्य रिपोर्ट तथा सरकारी कागज - पत्र ।


114. राजभाषा नियम , 1976 के किस नियम के अंतर्गत कर्मचारी आवेदन , अपील , या अभ्यादेश हिंदी या अंग्रेजी में कर सकता है ?
उत्तर :- नियम 7 के उपनियम (1) के अंतर्गत ।

115. राजभाषा नियम, 1976 के किस नियम के अंतर्गत कर्मचारी मांग कर सकता है की उस पर तामील किया जाने वाला आदेश या सूचना हिंदी या अंग्रेजी में दी जाए ?
उत्तर :- नियम 7 के उपनियम (3) के अंतर्गत


116. राजभाषा नियम , 1976 के किस नियम के अंतर्गत और किन परिस्थितियों में आवेदन, अपील या अभ्यादेश हिंदी में दिया जाना अनिवार्य है ?
उत्तर :- नियम 7 के उपनियम (2) के अंतर्गत यदि कोई सरकारी व्यक्ति आवेदन , अपील या अभ्यावेदन हिंदी में देता है या अंग्रेजी में लिखित आवेदन, अपील या अभ्यावेदन पर हिंदी में हस्ताक्षर करता हाउ तो उनका उत्तर हिंदी में दिया जाना अनिवार्य है ।


117. किस नियम के अंतर्गत कर्मचारी फाइल पर टिप्पणी या कार्यवृत्त हिंदी या अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुत क्र सकता है ?
उत्तर :- राजभाषा नियम , 1976 के नियम 8 (1) के अंतर्गत


118. किसी दस्तावेज के अंग्रेजी अनुवाद की मांग कब की जा सकती है ?
उत्तर :- जब कोई दस्तावेज विधिक या तकनीकी प्रकृति का हो ।


119. कोई दस्तावेज विधिक या तकनीकी प्रकार का है या नही, इसका निर्धारण कौन कर सकता है ?
उत्तर :- विभाग या कार्यालय का प्रधान ।


120. राजभाषा नियम, 1976 के नियम 8(4) से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर :- कोई कर्मचारी फ़ाइल पर टिप्पणी या कार्यवृत्त हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकता है इस बात के होते हुए भी नियम 8 (4) के अंतर्गत केन्द्रीय सरकार आदेश व्दारा ऐसे अधिसूचित कार्यालय को विनिर्दिष्ट कर सकती है जहां ऐसे कर्मचारियों व्दारा जिन्हें हिंदी में प्रवीणता प्राप्त है, टिप्पण , प्रारूपण और ऐसे अन्य शासकीय प्रयोजनों के लिए जो आदेश में विनिर्दिष्ट किए जाए, केवल हिंदी का प्रयोग किया जाएगा ।

121. हिंदी में प्रवीणता प्राप्त कर्मचारी के आप क्या समझते है ?
उत्तर :- यदि किसी कर्मचारी ने मेट्रिक परीक्षा या उसके समतुल्य या उससे उच्चतर कोई परीक्षा कोई हिंदी में उत्तीर्ण कर ली है या स्नातक परीक्षा में अथवा स्नातक परीक्षा की समतुल्य या उससे उच्चतर किसी अन्य परीक्षा में हिंदी वैकल्पिक विषय के रूप में लिखा है या यदि वह विहित प्रपत्र में घोषणा करता है कि उसे हिंदी में प्र प्रवीणता प्राप्त है, तो यह मान लिया जाएगा कि उसने हिंदी में प्रवीणता प्राप्त कर ली है ।


122. हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर्मचारी से आप क्या समझते है ?

उत्तर :- यदि किसी कर्मचारी ने मैट्रिक परीक्षा या उसके समतुल्य या उससे उच्चतर कोई परीक्षा हिंदी विषय के साथ उत्तीर्ण कर ली है या केन्द्रीय सरकार की हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षा या किसी विशिष्ट प्रवर्ग के पदों के लिए इस योजना के अंतर्गत विनिर्दिष्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है या केन्द्रीय सरकार व्दारा उस विहित प्रपत्र में घोषणा करता है कि उसे हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त है, तो यह मान लिया जाएगा कि उसने हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर लिया है ।


123. हिंदी में प्रवीणता प्राप्त कर्मचारी की परिभाषा किस नियम के अंतर्गत दी गयी है ?


उत्तर :- राजभाषा नियम, 1976 के नियम 10 के अंतर्गत ।


125. इस बात का निर्धारण कैसे किया जाएगा की किसी कार्यालय के कर्मचारियों को कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त है ?
उत्तर :- यदि किसी कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों में से 80 प्रतिशत ने हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर लिया है तो उस कार्यालय के बारे में यह समझा जाएगा कि वहां के कर्मचारियों ने हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर लिया है ।

126. नियम 10 (4) से क्या तात्पर्य है ?

उत्तर : - नियम 10 (4) राजभाषा नियम , 1976 से संबध्द है केन्द्रीय सरकार के जिन कार्यालयों में 80 प्रतिशत कर्मचारियों ने हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर लिया है, उन कार्यालयों के नाम भारत के राजपत्र में अधिसूचित कार्यालयो के नाम भारत के राजपत्र में अधिसूचित किए जाएगे परन्तु यदि केन्द्रीय सरकार की राय है कि किसी अधिसूचित कार्यालय में काम करने वाले और हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान रखने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत किसी तारीख से 80 प्रतिशत से कम हो गया है, तो वह राजपत्र में अधिसूचना व्दारा घोषणा कर सकती है कि उक्त कार्यालय अब तारीख से अधिसूचित कार्यालय नही रह जाएगा ।


127. राजभाषा अधिनियम और राजभाषा नियम के अनुपालन के लिए कौन उत्तरदायी है ?

उत्तर :- कार्यालय का प्रशासनिक प्रधान ।


128. किस नियम के अंतर्गत प्रशासनिक प्रधान को राजभाषा अधिनियम और राजभाषा नियम के अनुपालन का उत्तरदायित्व सौपा गया है ?
उत्तर :- राजभाषा नियम , 1976 के नियम 12 के अंतर्गत ।

129. अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी में टाइपिंग के लिए अंग्रेजी आशुलिपिको और अंग्रेजी टाइपिस्टो को कितना मानदेय दिया जाता है ?
उत्तर :-
आशुलिपिक - 120/- प्रतिमाह (पुनरीक्षाधीन )
टाइपिस्ट - 80/- प्रतिमाह (पुनरीक्षाधीन )


130. हिंदी पुस्तकों की खरीद के लिए वार्षिक बजट व्यवस्था के अंतर्गत निर्धारित दर क्या है ?
उत्तर :- प्रति कर्मचारी 10/- रु. (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित)


131. किसी कार्यालय में नया हिंदी पुस्तकालय खोलने का आधार क्या है ?
उत्तर :- कर्मचारियों की संख्या 300 या इससे अधिक होनी चाहिए ।


132. रेलों की हिंदी पत्रिकाओ में प्रकाशित रचनाओ के लिए कितना मानदेय दिया - जाता है ?
उत्तर :-
लेख / कहानी / नाटक - 500/- रु.
कविता / पुस्तक समीक्षा - 200 /- रु.
कार्टून / चित्र - 150 /- रु.


133. रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष कौन होते है ?

उत्तर :- अध्यक्ष , रेलवे बोर्ड ।


134. रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य सचिव कौन होते है ?

उत्तर :- निदेशक , (राजभाषा )


135. राजभाषा से क्या तात्पर्य है ?

उत्तर :- कार्यालय में शासकीय प्रयोजनों के लिए सरकारी कामकाज जिस भाषा में निष्पादित किए जाते है , उसे राजभाषा (ओफिसीयल लैंग्वेज ) कहते है ' राजभाषा' से अभिप्रेत अनुच्छेद 343 (1) के अनुसार संघ की राजभाषा हिंदी से है जिसकी लिपि देवनागरी है 'कार्यालय' से अभिप्रेत केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों , बैंको, निगमों आदि से है ।

प्रश्न -  हिंदी में प्रवीणता प्राप्त कर्मचारी की परिभाषा किस नियम के अंतर्गत दी गयी है?

उत्तर - राजभाषा नियम, 1976 के नियम 9 के अंतर्गत।


No comments:

.

Translate