(1) हिंदी परीक्षाएं - हिंदी प्रशिक्षण के लिए प्रबोध, प्रवीण और प्राज्ञ पाठ्यक्रम है । इन पाठयक्रमों की अवधि 5-5 महिनों की है । वे पाठयक्रम पूर्णकालिक हैं और इन्हें नियत कार्य दिवसों में पूरा किया जाता है । पाठ्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाते हैं तथा विशेष योग्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर निम्नलिखित राशि प्रदान की जाती है :-
प्रबोध प्रवीण प्राज्ञ
70% से अधिक अंक प्राप्त करने पर
1600/- रुपए
1800/- रुपए
2400/- रुपए
60% से 69% तक अंक प्राप्त करने पर
800/- रुपए
1200/- रुपए
1600/- रुपए
55% से 59% तक अंक प्राप्त करने पर
400/- रुपए
600/- रुपए 800/- रुपए
2) निजी प्रयत्नों से हिंदी परीक्षा पास करने पर कर्मचारियों को एकमुश्त पुरस्कार
- प्रबोध 1600/- रुपए ,
- प्राज्ञ 2400/- रुपए,
- प्रवीण 1500/- रुपए,
- हिंदी टंकण परीक्षा 1600/- रुपए ,
- हिंदी आशुलिपि 3000/- रुपए
(3) हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि परीक्षा विशेष योग्याता से पास करने पर नकद पुरस्कार -
हिंदी टंकण /आशुलिपि के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य कर्मचारियों को हिंदी टंकण और हिंदी आशुलिपि में कौशलता प्रदान करना है ताकि वे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के टंकण और आशुलिपि में दक्षता प्राप्त कर सकें । सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाते हैं तथा विशेष योग्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर निम्नलिखित राशि प्रदान की जाती है :-
हिंदी टंकण पुरस्कार राशि
90% से 94% तक अंक प्राप्त करने पर
800/-
रुपए
95% से 96% तक अंक प्राप्त करने पर
1600/- रुपए
97% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर
2400/- रुपए
हिंदी आशुलिपि
पुरस्कार राशि
88% से 91% तक अंक प्राप्त करने पर
800/- रुपए
92% से 94%÷¸ तक अंक प्राप्त करने पर
1600/- रुपए
95% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर
2400/- रुपए
4. हिंदी टाइपिंग/हिंदी आशुलिपि परीक्षा निजी तौर पर पास करने पर एकमुश्त पुरस्कार - हिंदी में सरकारी काम करने के लिए अंग्रेजी टाइपिस्टों/आशुलिपिकों को परीक्षा निजी तौर पर पास करने पर एकमुश्त पुरस्कार दिए जाने की योजना है, जो कि निम्नलिखित है :-
हिंदी टाइपिंग के लिए
800/- रुपए
हिंदी आशुलिपि के लिए
1500/- रुपए
नोट : इसके लिए टाइपिस्टों तथा हिंदी भाषा आशुलिपिकों
को 12 माह के लिए एक
वैयक्तिक वेतनवृद्धि के बराबर की राशि का लाभ तथा हिंदीतर भाषा आशुलिपिकों को दो
वेतनवृद्धि के बराबर की राशि का लाभ
5. आशुलिपिकों/टाइपिस्टों को देय प्रोत्साहन भत्ता - अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी टाइपिंग/हिंदी आशुलिपि का कार्य करने वाले अंग्रेजी टंकक/आशुलिपिकों को क्रमशः 160/- रुपए तथा 240/- रुपए हिंदी प्रोत्साहन भत्ता प्रतिमाह की दर से दिया जाता है ।
6. हिंदी में डिक्टेशन देने वाले अधिकारियों को देय पुरस्कार - इस योजना के अंतर्गत हिंदी में डिक्टेशन देने वाले एक हिंदी भाषी और एक हिंदीतर भाषी रेल अधिकारी को प्रतिवर्ष निम्नानुसार नकद पुरस्कार दिए जाते हैं ।
हिंदी डिक्टेशन पुरस्कार शब्द सीमा राशि
क एवं ख क्षेत्र
20,000
5000/- रुपए
ग क्षेत्र
10,000
5000/- रुपए
7. रेल मंत्री हिंदी निबंध प्रतियोगिता - इस योजना का उद्देश्य रेल कर्मचारियों को रेल संचालन और प्रबंधन संबंधी विषयों पर निबंध लेखन के प्रति प्रेरित करना है । निबंध 2500 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए। योजना के अंतर्गत राजपत्रित अधिकारियों और अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए अलग-अलग निम्नलिखित पुरस्कार निर्धारित है :-
प्रथम पुरस्कार 6000/- रुपए (राजपत्रित तथा अराजपत्रित के लिए एक-एक )
द्वितीय पुरस्कार 4000/- रुपए (राजपत्रित तथा अराजपत्रित के लिए एक-एक)
प्रथम पुरस्कार (दो)
5000/- रुपए (प्रत्येक )
द्वितीय पुरस्कार(तीन)
3000/- रुपए (प्रत्येक)
तृतीय
पुरस्कार(पांच)
2000/- रुपए (प्रत्येक)
9.हिंदी निबंध और वाक् प्रतियोगिताएं - रेल कार्यालयों में राजभाषा प्रयोग-प्रसार बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय तथा क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करनेवाले अधिकारियों/कर्मचारियों को निम्नलिखित राशि प्रदान की जाती है :-
क्षेत्रीय स्तर पर
अखिल भारतीय स्तर
पर
प्रथम पुरस्कार
2000/- रुपए
3000/- रुपए
द्वितीय पुरस्कार
1600/- रुपए
2500/- रुपए
तृतीय पुरस्कार
1200- रुपए
2000/- रुपए
सांत्वना पुरस्कार
800/- रुपए
1500/- रुपए
10.हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप लेखन प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है । इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करनेवाले कर्मचारियों को निम्नलिखित राशि प्रदान की जाती हैं :-
क्षेत्रीय स्तर पर
अखिल भारतीय स्तर
पर
प्रथम पुरस्कार
2000/- रुपए
3000/- रुपए
द्वितीय पुरस्कार
1600/- रुपए
2500/- रुपए
तृतीय पुरस्कार
1200 रुपए
2000/- रुपए
सांत्वना पुरस्कार 800/- रुपए (तीन) 1500/- रुपए ( पांच)
11.रेल मंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी पुरस्कार योजना - इस योजना के तहत रेल मंत्रालय द्वारा ’क’, ’ख’ तथा ’ग’ क्षेत्र में स्थित प्रधान कार्यालयों /मंडलों तथा उत्पादन कारखानों को राजभाषा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु अलग-अलग शील्ड, ट्रॉफी तथा चल वैजयंती प्रदान की जाती है । चुने गए सर्वश्रेष्ठ आदर्श स्टेशन/कारखाना को शील्ड के साथ-साथ 7000/-, 7000/- रुपए की नकद राशि भी प्रदान की जाती है, जिसे कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच समान रुप से वितरित किया जाता है ।
12. महाप्रबंधक राजभाषा व्यक्तिगत पुरस्कार - इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता है और देय पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है ।
13. मंडल रेल प्रबंधक राजभाषा व्यक्तिगत पुरस्कार - इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता है और देय पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है ।
14. रेल मंत्री व्यक्तिगत पुरस्कार - इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता है और निम्नलिखित राशि प्रदान की जाती है :-
पुरस्कार राशि 1500/- रुपए प्रत्येक
15. लाल बहादुर शास्त्री तकनीकी मौलिक पुस्तक लेखन योजना तकनीकी रेल विषयों पर हिंदी में मौलिक पुस्तकें लिखने के लिए - रेलों से संबंधित तकनीकी विषयों पर मूल रुप से हिंदी में पुस्तकें लिखने वाले प्रतिभावान रेल कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने यह योजना लागू की है । पुस्तक मौलिक रचना होनी चाहिए । पुस्तक का विषय रेल संचालन या रेल प्रबंध से संबंधित होना चाहिए । पुस्तक सामान्यतः 100 पृष्ठ से कम नहीं होनी चाहिए । जिन पुस्तकों को इस पुरस्कार योजना के लिए पहले प्रस्तुत किया जा चुका है, उन्हें दोबारा प्रस्तुत नहीं किया जाए । इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित राशि प्रदान की जाती है ।
प्रथम पुरस्कार
(एक) 15,000/- रुपए
द्वितीय पुरस्कार
(एक) 7,000/- रुपए
तृतीय पुरस्कार
(एक) 3,300/- रुपए
16. प्रेमचन्द पुरस्कार योजना - रेल कर्मियों की साहित्यिक प्रतिमा और अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय में कथा संग्रह /उपन्यास और कहानी पुस्तक लेखन पर प्रेमचन्द पुरस्कार योजना चला रखी है । पुस्तक लेखक की मौलिक कृति होनी चाहिए और पहले कहीं से पुरस्कृत न हो । किसी अन्य भाषा से ली गई अनूदित अथवा सम्पादित पुस्तकों पर विचार नहीं किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत एक लेखक को लगातार दो वर्ष तक पुरस्कृत नहीं किया जाएगा ।
प्रथम पुरस्कार (एक) 15,000/- रुपए
द्वितीय पुरस्कार
(एक) 7,000/- रुपए
तृतीय पुरस्कार
(एक)
3300/- रुपए
प्रथम पुरस्कार
(एक) 15,000/- रुपए
द्वितीय पुरस्कार
(एक) 7,000/- रुपए
तृतीय पुरस्कार
(एक)
3,300/- रुपए
18. रेल यात्रा वृत्तांतों पर पुरस्कार - आम लोगों और रेल कर्मियों के रेल यात्राओं संबंधी अनुभव के आधार पर प्रत्येक कलेंडर वर्ष में पाए गए सर्वोत्तम यात्रा वृत्तांत के लिए निम्नानुसार नकद पुरस्कार प्रदान किए जाते है :-
प्रथम पुरस्कार
(एक) 4,000/- रुपए
द्वितीय पुरस्कार
(एक) 3,000/- रुपए
तृतीय पुरस्कार
(एक) 2,000/- रुपए
19. अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव - राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग को बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष अखिल रेल स्तर पर हिंदी नाट्योत्सव का आयोजन किया जाता है । इस नाट्योत्सव में भाग लेने वाले रेल कर्मियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार राशि प्रदान करके सम्मानित किया जाता है ।
20. पत्रिका में प्रकाशित लेखों आदि के लिए पुरस्कार - रेलों द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं एवं पुस्तिकाओं में प्रकाशित लेखों, निबंध, कहानी एवं रचनाओं के लिए नकद पुरस्कार राशि प्रदान करने के प्रावधान हैं ।
No comments:
Post a Comment