राजभाषा विषय पर संवैधानिक प्रावधान से संबंधित उपयोगी प्रश्नोत्तर

 राजभाषा विषय पर विभागीय परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्नोत्तर संवैधानिक प्रावधान से संबंधित 

 

Question 1 - संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया?

Answer 14 सितंबर 1949

Question 2 - भारत का संविधान कब लागू हुआ?

Answer 26 जनवरी 1950

Question 3 - हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?

Answer 14 सितंबर

Question 4 - संविधान के किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधान दिये?

Answer अनुछेद 120, 210 तथा 343 से 351 तक

Question 5 - राजभाषा संबंधी प्रावधान संविधान के किन भागों में दिये गए है?

Answer भाग 5, भाग 6 तथा भाग 17 में

Question 6 - संविधान का भाग 17 संसद में किस तारीख को पारित हुआ?

Answer 14.09.1949

Question 7 - संघ की राजआषा क्या है?

Answer संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी है

Question 8 - संविधान के किस अनुच्छेद में राजभाषा आयोग गठन संबंधी प्रावधान है ?

Answer अनुच्छेद 344 (1)

Question 9 - संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संसदीय राजभाषा समिति का गठन किया गया?

Answer अनुच्छेद 344 (4)

Question - 10 संविधान के अनुच्छेद 344 (4) के अनुसार संसदीय समिति में कुल कितने सदस्य होते है?

Answer 30 (तीस)

Question 11 - संविधान के अनुच्छेद 344 (4) के अनुसार संसदीय समिति में लोकसभा के कितने सदस्य होते है ?

Answer 20 (बीस)

Question 12 - संविधान के अनुच्छेद 344 (4) के अनुसार संसदीय समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते है ?

Answer - 10 (दस)

Question 13 - अनुच्छेद 344 (1) के अनुसरण में राजआषा आयोग का गठन कब किया गया ?

Answer - 07 जून 1955

Question 14 - राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

Answer - बी.जी.खेर

Question 15 - संसदीय राजभाषा समिति सर्वप्रथम कब गठित की गई थी ?

Answer - सन् 1957

Question 16 - संविधान के अनुच्छेद 343 (2) के अनुसार कितने कालावधि तक के लिए संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए अंग्रेजी का प्रयोग किया जाना सुनिश्चित किया गया था ?

Answer - संविधान के प्रारंभ से 15 वर्ष तक के लिए

Question 17 - हिन्दी के प्रयोग के पुनरीक्षण के लिए संसदीय राजआषा समिति की कुल कितनी उप समितियां बनाई गई है?

Answer - तीन उप समितियां

Question 18 - संसदीय राजभाषा समिति की कौन सी उप समिति द्वारा रेल मंत्रालय का निरीक्षण किया जाता है?

Answer - दूसरी उप समिति द्वारा

Question 19 - संसद में प्रयोग होने वाली भाषा का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

Answer - अनुच्छेद 120

Question 20 - विधान मंडल में प्रयोग होने वाली भाषा का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

Answer - अनुच्छेद 210

Question 21 - संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिये गए है

Answer - अनुच्छेद 351

Question 22 - संविधान की आठवी अनुसूची संबंधी प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

Answer - अनुच्छेद 344 (1) और 351

Question 23 - उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में तथा अधिनियमों, विधेयकों आदि में प्रयोग की जाने वाली आषा का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है?

Answer - अनुच्छेद 348

Question 24 - एक राज्य और दूसरे राज्य के बीच अथवा राज्य और संघ के बीच संचार के लिए राजभाषा का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

Answer - अनुच्छेद 346

Question 25 - संसद के दोनों सदनों द्वारा राजभाषा संकल्प कब पारित किया गया था ?

Answer - 18 जनवरी 1968

Question 26 - राष्ट्रपति द्वारा पहला आदेश हिन्दी में कब जारी किया गया था ?

Answer - 27 मई 1952

Question 27 - राजभाषा आयोग की सिफारशी पर विचार करने के लिए गठित समिति के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

Answer - श्री गोविंद बल्लभ पंथ

Question 28 - संविधान की आठवीं अनुसूची में कुल कितनी आषाएँ शामिल हैं ?

Answer 22

Question 29 - संविधान के आग (पाँच) में आषा संबंधी उपबंध किस अनुच्छेद में है?

Answer - अनुच्छेद 120

Question 30 - संविधान के आग vi (छः) में आषा संबंधी उपबंध किस अनुच्छेद में है?

Answer - अनुच्छेद 210

Question 31 - संविधान के भाग -xvii (सत्रह) मैं भाषा संबंधी कितने अनुच्छेद हैं?

Answer - 9 अनुच्छेद (अनुच्छेद 343 से 351 तक)

Question 32 - आठवीं अनुसूची में कौन सी विदेशी भाषा शामिल है ?

Answer नेपाली

Question 33 - संविधान की आठवीं अनुसूची में सिन्धी भाषा को किस वर्ष जोड़ा गया?

Answer - सन् 1967 में (21वीं संविधान संशोधन द्वारा)

Question 34 - संविधान की आठवीं अनुसूची में नेपाली, कोंक्ड़ी और मणिपुरी आषा को किस वर्ष जोड़ा गया ?

Answer - सन् 1992 में (71 वै संविधान संशोधन द्वारा)

Question 35 - संविधान की आठवीं अनुसूची में मैथिली, बोड़ो, डोंगरी और संथाली भाषा को किस वर्ष जोड़ा गया?

Answer - सन् 2003 में (92 वे संविधान संशोधन द्वारा)

No comments:

.

Translate